ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए

नयी दिल्ली,  कार्यस्थल संबंधी समाधान प्रदाता कंपनी ‘ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस’ ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से धन जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास शुरुआती दस्तावेज दाखिल कर दिए हैं।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) में दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ में 160 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे और एक करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी।

ओएफएस में शेयर बेचने वाले प्रवर्तकों में पीक एक्सवी पार्टनर्स इन्वेस्टमेंट्स वी (पूर्व में एससीआई इन्वेस्टमेंट्स) और मौजूदा शेयर धारक- बिस्क लिमिटेड और लिंक इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट हैं।

निर्गम से प्राप्त आय का उपयोग नए केंद्रों की स्थापना, कार्यशील पूंजी जरूरतों और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।

सीबीआरई की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 30 जून तक केंद्रों की संख्या के आधार पर ‘ऑफिस’ भारत में अनुकूल कार्यस्थल समाधान प्रदान करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है।