जफरदानेश चमके, यू मुम्बा ने बंगाल वारियर्स को हराया

bf270c3165b675eca03db491898069e3

चेन्नई,  यू मुम्बा ने रविवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मैच में बंगाल वारियर्स को 39-37 से शिकस्त दी।

ईरान के आमिर मोहम्मद जफरदानेश ने आठ अंक जुटाये।

यू मुम्बा ने हाफ टाइम तक 18-15 से बढ़त बनायी हुई थी।

बंगाल वारियर्स ने बढ़त बनाने का प्रयास किया लेकिन मैच के अंतिम मिनट में यू मुम्बा ने ‘आल आउट’ से जीत हासिल की।