विश्वास है कि आप संघर्षों पर विजय पा लेंगे : पिता शरद पवार के जन्मदिन पर सुले ने कहा

12_12_2023-devendra_fadnavis_23602813

मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सांसद सुप्रिया सुले ने मंगलवार को अपने पिता और पार्टी अध्यक्ष शरद पवार को उनके 83वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि वह सभी कठिनाइयों को पार करेंगे और संघर्ष के इस समय में सफल होंगे।

शरद पवार द्वारा स्थापित राकांपा इस साल की शुरुआत में विभाजित हो गई जब उनके भतीजे अजित पवार राज्य में एकनाथ शिंदे- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में शामिल हो गए।

‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सुले ने कहा कि उनके पिता प्याज किसानों का मुद्दा उठाने के लिए सोमवार को नासिक में सड़कों पर उतरे।

सुले ने कहा कि वह बारामती से लोकसभा सदस्य के रूप में अपनी भूमिका निभाकर संसद में भी ऐसा ही कर रही हैं।

सोमवार को नासिक में किसानों ने 31 मार्च, 2024 तक प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के केंद्र के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया।

सुले ने अपने पिता को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘‘हम सभी आश्वस्त हैं कि आप इस कठिन समय में संघर्षों पर विजय प्राप्त करेंगे। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।’’

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी पवार के जन्मदिन के मौके पर नागपुर में उनसे मुलाकात की।

शरद पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं।