ब्रिटेन : कोविड से निपटने के प्रयासों के मामले में अपना पक्ष रखेंगे पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन

लंदन,  कोविड महामारी के दौरान ब्रिटेन की अगुवाई करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इससे निपटने के प्रयासों के संबंध में की जा रही जांच के मामले में बुधवार को अपना पक्ष रखेंगे।

एक न्यायाधीश की अध्यक्षता वाला जांच दल जॉनसन से वर्ष 2020 की शुरुआत में कोविड महामारी के दौरान ब्रिटेन में लॉकडाउन लागू करने के प्रति उनकी कथित अनिच्छा और अन्य फैसलों के संबंध में सवाल पूछ सकता है।

जॉनसन पूछताछ के लिए तय किए गए समय से काफी पहले ही पूछताछ स्थल पर पहुंच गए क्योंकि कोविड-19 में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किये जाने की संभावना थी।

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ब्रिटेन में 2,00,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।