ईज़ी ट्रिप प्लानर्स ने इको होटल्स एंड रिजॉर्ट्स में 13.39 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की

नयी दिल्ली,  ऑनलाइन यात्रा सेवा कंपनी ईज़ी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड ने शेयर अदला-बदली करार में इको होटल्स एंड रिजॉर्ट्स में 13.39 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है।

ईज़ी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि ईको होटल्स इंडिया के इक्विटी शेयर में कंपनी के निवेश को 1:1 के अनुपात में ईज़ी ट्रिप प्लानर्स के इक्विटी शेयर के साथ बदल दिया गया है। ईज़ी ट्रिप प्लानर्स, ईज़ी माय ट्रिप ब्रांड के तहत काम करती है। इससे उसने तरजीही आधार पर जारी इको होटल्स एंड रिजॉर्ट्स के 10 रुपये प्रति शेयर के 40 लाख इक्विटी शेयर का अधिग्रहण किया है।

ईज़ी माय ट्रिप के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निशांत पिट्टी ने कहा, ‘‘ हिस्सेदारी में निवेश करने का हमारा विकल्प पर्यावरण-अनुकूल और हरित होटल के विकास में सकारात्मक योगदान के दृष्टिकोण से मेल खाता है। यह निवेश हमारे खंड में विविधता लाने और हमारे ग्राहकों को प्रदान किए जाने वाले यात्रा अनुभवों को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।’’

इको होटल्स एंड रिजॉर्ट्स के कार्यकारी अध्यक्ष वी. के. त्रिपाठी ने कहा कि हिस्सेदारी बिक्री कंपनी का विस्तार करने और अपने मेहमानों को ‘‘ एक उन्नत, पर्यावरण अनुकूल और शानदार अनुभव प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो हमारे हरित एवं टिकाऊ भविष्य की प्रतिबद्धता के साथ मेल खाता है।’’