कांग्रेस की 14 जनवरी से ‘भारत न्याय यात्रा’, मणिपुर से मुंबई तक छह हजार किमी से अधिक दूरी तय होगी

अहमदाबाद, गुजरात पुलिस ने ‘‘एजेंटों’’ से जुड़े संदिग्ध अवैध आव्रजन नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए दल गठित किए हैं और वह उस विमान के यात्रियों से सूचना एकत्रित करेगी जो मंगलवार को फ्रांस से मुंबई पहुंचा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमान में सवार कई यात्री गुजरात के हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि 276 यात्रियों को ले जा रहा विमान एयरबस ए340 को मानव तस्करी के संदेह में चार दिन तक फ्रांस में रोक कर रखा गया। विमान मंगलवार तड़के मुंबई में उतरा।

अपराध जांच विभाग (सीआईडी-अपराध) के पुलिस अधीक्षक संजय खरात ने कहा, ‘‘सीआईडी (अपराध) उन एजेंट के खिलाफ कार्रवाई करना चाहती है जिन्होंने इन यात्रियों को अमेरिका तथा अन्य देशों में (गैरकानूनी तरीके से) प्रवेश करने में मदद करने का वादा किया था। हमने चार दल गठित किए हैं जो इन एजेंटों के पीड़ितों से किए वादों के संबंध में उनसे सूचना एकत्रित करेंगे।’’

उन्होंने बताया कि फ्रांस से लौटे ज्यादातर यात्री बनासकांठा, पाटण, मेहसाणा और आणंद जिलों से हैं।