एनसीडी के जरिए एक्सिस बैंक से 100 करोड़ रुपये जुटाएगी सीईएससी

axis

नयी दिल्ली,  सीईएससी लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसे निजी नियोजन के आधार पर गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र जारी करके एक्सिस बैंक से 100 करोड़ रुपये जुटाने के लिए निदेशक मंडल की मंजूरी मिल गई है।

सीईएससी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि निदेशक मंडल की समिति ने अपनी बैठक में एक्सिस बैंक लिमिटेड को निजी नियोजन के आधार पर 1,00,000 रुपये अंकित मूल्य वाले 10,000 सुरक्षित, असूचीबद्ध, प्रतिदेय, रेटेड गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र के आवंटन को मंजूरी दे दी। इसकी कुल कीमत 100 करोड़ रुपये बैठती है।