भारतपे का परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 2022-23 में 182 प्रतिशत बढ़ा, घाटे में कमी आई

नयी दिल्ली,  वित्तीय-प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनी भारतपे ने मंगलवार को कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में उसका परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 182 प्रतिशत बढ़कर 904 करोड़ रुपये हो गया, जबकि कर-पूर्व घाटा कम होकर 886 करोड़ रुपये पर आ गया।

यूनिकॉर्न दर्जे वाली कंपनी भारतपे ने बयान में कहा कि 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में उसके वित्तीय प्रदर्शन में खासी वृद्धि हुई है और प्रमुख कारोबारी खंडों में रणनीतिक प्रगति देखने को मिली है।

कंपनी ने आने वाले समय में लगातार मुनाफा कमाने, कर्ज कारोबार में विस्तार और दुकानदार-केंद्रित नए उत्पादों की पेशकश पर अपना रणनीतिक ध्यान केंद्रित रहने की बात कही है।

भारतपे ने कहा, ‘‘कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 में परिचालन राजस्व 182 प्रतिशत बढ़कर 904 करोड़ रुपये हो गया जो वर्ष 2021-22 में 321 करोड़ रुपये था।’’

कंपनी के मुताबिक, बीते वित्त वर्ष में उसे कर-पूर्व घाटा कम करने में खासी कामयाबी मिली है और यह एक साल पहले के 5,594 करोड़ रुपये से घटकर 886 करोड़ रुपये पर आ गया।

भारतपे के मुख्य वित्त अधिकारी और अंतरिम मुख्य कार्यपालक अधिकारी नलिन नेगी ने कहा कि कंपनी का पिछले वित्त वर्ष में प्रदर्शन असाधारण रहा है और तमाम कारोबारी खंडों में इसकी वृद्धि काफी अच्छी रही है।