बेंगलुरु एफसी और नार्थईस्ट यूनाईटेड ने 1-1 से ड्रा खेला

bengaluru05122018

बेंगलुरु, बेंगलुरु एफसी ने रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में नार्थईस्ट यूनाईटेड से 1-1 से ड्रा खेलकर साल का अंत अंक बांटकर किया।

नार्थईस्ट यूनाईटेड के लिए नेस्टर एलबियाच ने 86वें मिनट में पेनल्टी से गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलायी।


बेंगलुरु एफसी के लिए 90+5वें मिनट में सिवाशक्ति नारायणन ने बराबरी का गोल किया।


बेंगलुरु एफसी भुवनेश्वर में होने वाले कलिंगा सुपर कप में 12 जनवरी को ओडिशा एफसी से भिड़ेगा।