![2023_7image_16_34_021879045jawan](https://focusnews.co.in/wp-content/uploads/2023/12/2023_7image_16_34_021879045jawan.jpg)
फिल्म मेकर एटली कुमार साउथ के सुपर डायरेक्टर्स में से एक है। उनकी फिल्मों में जिस तरह से एक्शन, इमोशन और रोमांस सब कुछ देखने को मिलता है, उसकी वजह से उनकी फिल्में ऑडियंस को बहुत ज्यादा पसंद आती हैं और साउथ सिनेमा का हर बड़ा स्टार उनके साथ किसी भी शर्त पर काम करने के लिए हमेशा तैयार रहता है।
महज 37 साल की उम्र में, एटली ने अपनी फिल्मों के जरिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है। अब तक उनके निर्देशन का ट्रैक रिकॉर्ड काफी दमदार रहा है। अपने करियर में वो अब तक, ‘राजा रानी’, ‘थेरी’, ‘मेर्सल’ और ‘बिगिल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में की दे चुके हैं।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक खास जगह बनाने के बाद एटली कुमार ने 2023 की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ के साथ हिंदी सिने जगत में डेब्यू किया।
‘जवान’(2023) ने घरेलू बाजार में 640 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया, वहीं फिल्म ने ग्लोबली लगभग 1140 करोड़ का कारोबार करते हुए बॉक्स ऑफिस पर कमाई के अगले पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए।
शाहरुख खान, नयनतारा, दीपिका पादुकोण, और विजय सेतुपति जैसे स्टार्स से सजी इस फिल्म की शानदार कामयाबी के बाद उन्हें हिंदी सिने जगत में स्थापित कर दिया है।
खबर है कि ‘जवान’ (2023) के बाद, एटली कुमार अब एक बार फिर से शाहरूख खान और विजय सेतुपति के साथ नई फिल्म शुरू करने जा रहे है। फिलहाल एटली फिल्म की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।
21 सितम्बर 1986 को पैदा हुए एटली कुमार शुरू से फिल्मों में दिलचस्पी रखते थे। शायद यही वजह थी कि 19 साल की उम्र में साउथ और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बेहद कामयाब डायरेक्टर एस. शंकर के असिस्टेंट के रूप में उन्होंने काम की शुरूआत की।
एटली ने असिस्टेंट के तौर पर काम सीखने के बाद बतौर स्वतंत्र निर्देशक पहली फिल्म ‘राजा रानी’ (2013) डायरेक्ट की। उनकी इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की मेन लीड में आर्या और ‘जवान’ फेम एक्ट्रेस नयनतारा थीं। उल्लेखनीय है कि एटली एक एक्ट्रेस के रूप में नयनतारा को सबसे ज्यादा पसंद करते रहे हैं।
एटली व्दारा निर्देशित दूसरी फिल्म थलापति विजय के साथ ‘थेरी’ (2016) थी। उनकी ये फिल्म, पहली फिल्म से भी बड़ी हिट साबित हुई। इस फिल्म ने एटली को एक डायरेक्टर के तौर पर स्थापित कर दिया।
‘थेरी’ (2016) के बाद एटली ने थलापति विजय के साथ ही दो और फिल्में ‘मार्शल’ और ‘बिगिल’ बनाईं। ये दोनों ही सुपरहिट साबित हुईं। एटली ने अपने करियर में अब तक महज 5 फिल्में ही बनाई हैं जिनमें से दो फिल्में उन्होंने खुद प्रोड्यूस भी की हैं।
उनके बेहतरीन काम के कारण ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री का हर सुपरस्टार उन पर भरोसा करता है। इसी भरोसे की वजह से शाहरूख खान की लंबे वक्त से ख्वाहिश थी कि वह एटली के साथ काम करें।
इस तरह शाहरूख ने अपने होम प्रोडक्शन ‘रेड चिलीज’ के लिए उन्हें ‘जवान’ बनाने का न्योता दिया और एटली ने उन्हें किसी भी मायने में निराश नहीं किया। शाहरूख एटली के टेलेंट से इतना अधिक प्रभावित हुए हैं कि वह नॉन स्टाप उनके साथ काम करना चाहते हैं।
9 नवंबर 2014 को एटली कुमार ने साउथ की एक्ट्रेस कृष्णा प्रिया से शादी की और इस साल की शुरूआत में 31 जनवरी को वो एक बेटे के पिता बने। इस तरह यह साल एटली के लिए एक यादगार साल रहा। एक ओर जहां वे पिता बने, वहीं दूसरी और हिंदी सिने जगत में डेब्यू करते हुए यहां भी अपने नाम के झंडे गाड़ दिए।
एटली कुमार के साथ शाहरूख जो दूसरी फिल्म करने जा रहे हैं, उसे लेकर वह अत्यंत उत्साहित हैं। उन्हें लगता है कि यदि उन्हें यूंही इस टेलेंटेड डायरेक्टर का साथ मिलता रहा तो अगले 25 साल तक वो इसी तरह ऑडियंस के दिलों पर राज कर सकेंगे।