प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला को जन्मदिन की बधाई दी

vgfyj

नयी दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को उनके जन्मदिन पर बधाई दी तथा संसदीय लोकतंत्र को और मजबूत करने के उनके प्रयासों की सराहना की।

मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को जन्मदिन की शुभकामनाएं। हमारे राष्ट्र की संसदीय परंपराओं और लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए उनका विशिष्ट नेतृत्व और प्रतिबद्धता वास्तव में सराहनीय है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लोकसभा के पीठासीन अधिकारी के रूप में, उन्होंने हमेशा यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया है कि युवा सांसदों और महिला सांसदों को बोलने और संसदीय विमर्श की परिपाटी को समृद्ध करने का अवसर मिले। यह वर्ष उनके लिए अच्छा स्वास्थ्य, खुशी और उनके सभी प्रयासों में निरंतर सफलता लाए।’’

बिरला लोकसभा के 17वें और वर्तमान अध्यक्ष हैं। वह संसद में राजस्थान के कोटा-बूंदी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनका जन्म आज ही के दिन 1962 में हुआ था।