‘कल हो न हो’ के 20 साल पूरे होने पर करण जौहर ने कहा, ‘यह मेरे लिए भावनाओं से जुड़ा सफर है’

karan-final

मुंबई, फिल्म निर्माता करण जौहर ने मंगलवार को फिल्म ‘कल हो न हो’ के 20 साल पूरे होने पर एक भावनात्मक पोस्ट लिखकर बताया कि कैसे उनके पिता यश जौहर ने अपनी अंतिम फिल्म का निर्माण किया था।

करण ने फिल्म की कहानी और पटकथा लिखी थी जिसमें अभिनेता शाहरुख खान के साथ प्रीति जिंटा, सैफ अली खान और जया बच्चन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे।

करण ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, ‘अगर इतने वर्षों बाद में देखता हूं तो यह फिल्म न सिर्फ मेरे लिए, बल्कि हम सभी के लिए भावनाओं से जुड़ा एक शानदार सफर रही है। एक कहानी में इतने उम्दा कलाकारों को एक साथ लेकर आना वाकई दिल की धड़कने बढ़ाने वाला है। ‘कल हो न हो’ के सभी कलाकारों और कैमरे के पीछे के हर एक शख्स ने पूरी मजबूती से काम किया और लोगों के दिलों पर राज किया।’

जौहर ने अपने पिता को याद करते हुए कहा, ‘आज भी जब मैं फिल्म को देखता हूं तो हर फ्रेम में उनकी (यश जौहर) मौजूदगी को महसूस करता हूं। धन्यवाद पापा, हर एक उस चीज के लिए जिसने हमें रास्ता दिखाया, ऐसी कहानियों के लिए जो मायने रखती हैं और हमेशा सही के साथ खड़े रहने के लिए। मैं हमेशा आपको याद करुंगा।’

‘कल हो न हो’ 28 नवंबर 2003 को रिलीज हुई थी, जिसके साथ ही निखिल आडवाणी ने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था।