भाजपा और कांग्रेस पार्षदों के विरोध प्रदर्शन से एमसीडी की बैठक बाधित

maeyara_0-sixteen_nine

नयी दिल्ली,  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस पार्षदों ने स्थायी समिति का गठन न होने और गृह कर में वृद्धि को लेकर बुधवार को विरोध प्रदर्शन कर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की बैठक को बाधित किया।

विपक्षी पार्षदों की नारेबाजी के बीच अपराह्न दो बजकर 19 मिनट पर सदन की बैठक शुरू हुई।

कांग्रेस पार्षदों ने आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ नारे लगाये। उन्होंने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं, जिन पर ‘‘स्थायी समिति का गठन करो’’ और ‘‘गृह कर वापस लो’’ जैसी मांगें लिखी हुई थीं।

भाजपा के पार्षदों ने दिल्ली में कुत्तों से खतरे का मुद्दा उठाया और शहर में कुत्तों के काटने की घटनाओं के संबंध में आंकड़े जारी करने की मांग की।