गोदरेज प्रॉपर्टीज को चालू वित्त वर्ष में 14,000 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य हासिल होने का भरोसा

godrej_seven_joka____53SIu

नयी दिल्ली,  रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज को चालू वित्त वर्ष में 14,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य हासिल होने का भरोसा है। कंपनी के कार्यकारी चेयरपर्सन पिरोजशा गोदरेज ने यह बात कही है।

उन्होंने कहा कि कंपनी को मौजूदा और आने वाली आवासीय परियोजनाओं से मजबूत मांग की उम्मीद है।

गोदरेज समूह की रियल एस्टेट इकाई गोदरेज प्रॉपर्टीज ने पिछले वित्त वर्ष में 12,232 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेची थीं।

पिरोजशा गोदरेज ने पीटीआई-भाषा के साथ साक्षात्कार में कहा कि हम 14,000 करोड़ रुपये की सालाना बिक्री बुकिंग का लक्ष्य हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं। ‘‘उम्मीद है कि हमारा प्रदर्शन इससे भी बेहतर रहेगा।’’

चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही अप्रैल-सितंबर में कंपनी की बिक्री बुकिंग 48 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7,288 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 4,929 करोड़ रुपये थी।

पिरोजशा ने कहा कि कंपनी के पास चालू वित्त की दूसरी छमाही में चार केंद्रित बाजारों…दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), पुणे और बेंगलुरु के लिए आक्रामक पाइपलाइन है।

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली-एनसीआर हमारे लिए एक बड़ा बाजार है। हम मौजूदा और अगली तिमाही के दौरान नोएडा, गुरुग्राम और अशोक विहार-दिल्ली में आवासीय परियोजनाएं शुरू करने की योजना बना रहे हैं।’’ इस वित्त वर्ष के पहले छह माह में 7,288 करोड़ रुपये की कुल बिक्री बुकिंग में दिल्ली-एनसीआर का योगदान 3,186 करोड़ रुपये रहा है।

बिक्री बुकिंग में एमएमआर का योगदान 1,458 करोड़ रुपये, बेंगलुरु का 1,239 करोड़ रुपये और पुणे का 1,187 करोड़ रुपये रहा है। परियोजनाओं की आपूर्ति पर पिरोजशा ने कहा कि क्रियान्वयन सही रास्ते पर है और कंपनी ने इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में 65 लाख वर्ग फुट क्षेत्र की आपूर्ति की है।

उन्होंने कहा कि हमें पूरे वित्त वर्ष में 1.25 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र की आपूर्ति का लक्ष्य हासिल करने का भरोसा है।’’ वित्त वर्ष 2022-23 में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 1.04 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र की आपूर्ति की थी।

वित्तीय प्रदर्शन की बात करें, तो चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज का एकीकृत शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 66.80 करोड़ रुपये रहा है, जो एक साल पहले की समान अवधि में 54.96 करोड़ रुपये था।

जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 605.11 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 369.20 करोड़ रुपये थी।