गांधार ऑयल रिफाइनरी के आईपीओ को कुछ ही घंटे में मिला पूर्ण अभिदान

नयी दिल्ली, गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के बुधवार खुलने के कुछ ही घंटों के भीतर पूरी उसे पूर्ण अभिदान मिल गया।

एनएसई के पास पूर्वाह्न 11 बजकर 45 मिनट तक के आंकड़ों के अनुसार, 500.69 करोड़ रुपये के आईपीओ के प्रस्ताव पर 2,12,43,940 शेयरों के मुकाबले 2,96,40,864 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। उसे इससे 1.40 गुना अभिदान मिला।

आईपीओ में 302 करोड़ रुपये तक के ताजा निर्गम और 1,17,56,910 इक्विटी शेयर का बिक्री प्रस्ताव है। आईपीओ शुक्रवार तक खुला रहेगा। इसके लिए मुल्य दायरा 160-169 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) लिमिटेड ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 150 करोड़ रुपये से कुछ अधिक जुटाए थे।