लड़के भी अपना व्यक्तित्व चमका कर रखें

compressed-fevk

अगर आप किसी से पहली बार मिल रहे हैं, तो बहुत अधिक न बोलें। इससे सामने वाले पर आपका गलत प्रभाव पड़ सकता है। गंभीरता से बात करें। अपनी तारीफ करने की बजाय उनकी तारीफ करें लेकिन इस बात का ख्याल रखें कि वह तारीफ झूठी या बनावटी न लगे। अपने बारे में उन्हें बताएं, जब आपसे पूछा जाए। सिर झुकाकर बात न करें। सामने वाले के चेहरे की तरफ देखकर बात करें।


आमतौर पर लड़के अपने चलने के ढंग पर ध्यान नहीं देते जबकि यह ओवरऑल पर्सनैलिटी का एक अहम हिस्सा होता है। हमारी चाल हमारे व्यक्तित्व पर भी रोशनी डालती है। चाहे आप कितने भी स्मार्ट क्यों न हों लेकिन जब तक आप के चलने के तरीके में एक स्टाइल नहीं होगा, तब तक आपकी पर्सनैलिटी कंप्लीट नहीं होगी, इसलिए अपनी चाल पर एक नजर जरूर डालें। इसमें आप अपने दोस्तों की मदद भी ले सकते हैं।


लड़के खुद को लेकर बहुत कॉन्शस हो गए हैं। चेहरे पर छोटा सा पिंपल भी उन्हें परेशानी में डाल देता है, अगर आप कील-मुंहासे की समस्या से परेशान हैं तो रोजाना शाम को सोते समय चंदन पाउडर और मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। जब वह सूख जाएं तो ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इस प्रक्रिया को करीब एक हफ्ते तक दोहराएं। कुछ ही दिनों में आपके सारे कील-मुहांसे दूर हो जाएंगे।


आजकल लड़कियों को प्रजेंटेबल मेन पसंद आते हैं, इसलिए अपने बात करने के अंदाज और ओवर ऑल पर्सनैलिटी पर एक नजर डालिए। इसके बाद तय कीजिए कि आप किस कैटेगरी में हैं। अगर आपको लगता है कि अभी आप में कुछ कमी है तो उसे पूरा कीजिए। इसमें आप अपने दोस्तों की सहायता भी ले सकते हैं। उनसे जानिए कि आपमें क्या कमी है? फिर उनमें सुधार लाएं। मेहनत करने से सब कुछ होता है।


अगर देखा जाए तो सनग्लास का इस्तेमाल धूप से बचने के लिए कम और स्टाइल के लिए ज्यादा होता है। यह बात बालों में लगे, शर्ट पर लटके और जींस की पॉकेट से झांकते ग्लासेज को देखकर ही साबित हो जाती है लेकिन आप सनग्लास तभी अच्छा खरीद पाएंगे जब ट्रेंड के साथ-साथ फेस के आकार का भी ध्यान रखेंगे। फ्रेम के चुनाव के दौरान भी फेस कट, स्किन टोन और ट्रेंड को नजरअंदाज न करें।


ड्रेस का चयन मौके के मुताबिक करें। अगर पार्टी में जा रहे हैं, तो पैंट व कॉलर वाली शर्ट पहनें। यह आपको फॉर्मल लुक देगा। इसमें कलर्स का भी ध्यान रखें। नाइट पार्टी में ब्राइट कलर्स और दिन में लाइट कलर्स का इस्तेमाल करें। अगर कहीं घूमने-फिरने जा रहे हैं तो जींस व टी शर्ट के ऑप्शन पर जा सकते हैं। ऐसे मौके पर ब्राइट कलर की डिजाइनदार टी-शर्ट अच्छी लगती है। ऑफिस जाने के लिए जींस अवाइड करें।


जिम जाने से पहले यह जान लें कि आपकी उम्र, हेल्थ और वजन के मुताबिक कौन सी एक्सरसाइज आपको सूट करेगी। इसके लिए किसी एक्सपर्ट से सलाह लें। कभी भी अपने आप बिना किसी जानकारी के किसी भारी एक्सरसाइज को न करें। इससे आपको फायदा होने के बजाय नुकसान हो सकता है। जिम जाने के साथ-साथ अपनी डाइट पर भी विशेष ध्यान दें। तभी आपकी बॉडी बेहतरीन शेप में आ पाएगी।


करियर में आगे बढ़ने के लिए संकोच से दूर रहें। लड़का हो या लड़की, किसी से भी बात करने में झिझकें नहीं। सबसे मीठा बोलें। किसी को भी हीन या अपने से कम न समझें। अगर आप अपने संकोची स्वभाव में बदलाव नहीं लाएंगे तो हो सकता है कि आपको अपने पद से आगे प्रमोशन पाने में बेहद समय लग जाए। प्रफेशन में मेहनत करने के लिए अलावा, अपने आस-पास के लोगों के साथ अच्छे संपर्क बनाकर रखना भी जरूरी है।