अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता नंदा को 50.63 करोड़ रुपये का बंगला तोहफे में दिया

Pratiksha-Bungalow-Juhu_202311261458315

मुंबई, (भाषा) अभिनेता अमिताभ बच्चन ने उपनगरीय जुहू में अपना बंगला बेटी श्वेता नंदा को उपहार में दिया है। आधिकारिक दस्तावेजों से यह जानकारी मिली। बंगले ‘प्रतीक्षा’ की कीमत 50.63 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। ऐसा कहा जाता है कि यह शहर में बच्चन की पहली संपत्ति है और इलाके में बच्चन परिवार के तीन बंगलों में से एक है। संपत्ति पंजीकरण आंकड़ों के एक ‘एग्रीगेटर’ जापके डॉट कॉम से प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार, बच्चन ने नौ नवंबर को अपनी बेटी को उपहार के रूप में बंगले का हस्तांतरण किया और स्टांप शुल्क के रूप में 50.65 लाख रुपये का भुगतान किया। विट्ठल नगर सहकारी आवासन समिति में स्थित यह बंगला 674 और 890.47 के दो भूखंडों को मिलाकर बना है जिनका सामूहिक मूल्य 50.63 करोड़ रुपये है। उन्होंने उपहार दिए गए दोनों भूखंडों पर 200-200 रुपये का पंजीकरण शुल्क भी दिया। इसमें से बड़ा भूखंड अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन के नाम पर है जबकि छोटा भूखंड का स्वामित्व अकेले अमिताभ के पास है। बच्चन के कार्यालय से इस बारे में अब तक कोई जवाब नहीं मिला है।