महात्मा गांधी जी की जीवनी जरूर पढ़ें युवा: गहलोत

gahlot

जयपुर,  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवाओं से आह्वान किया है कि वे महात्मा गांधी की जीवनी ‘सत्य के साथ मेरे प्रयोग’ जरूर पढ़ें।

गहलोत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘महात्मा गांधी की जयंती पर युवाओं को मेरा संदेश है कि गांधी जी की जीवनी ‘सत्य के साथ मेरे प्रयोग’ जरूर पढ़ें। यह आपके जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लेकर आएगी।’’

गांधी जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम से इतर मीडिया से गहलोत ने कहा कि बापू की जीवनी पढ़ने से, ‘‘आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा, सोच में बदलाव आएगा। वह सोच रचनात्मक, देश, और देशवासियों की सोच होगी।’’

गांधी जयंती पर राजधानी जयपुर सहित अन्य शहरों में अनेक कार्यक्रम हुए। गहलोत ने यहां गांधी सर्किल तथा सचिवालय स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वह महात्मा गांधी की जयंती पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सर्वधर्म प्रार्थना सभा में भी शामिल हुए।