उच्चतम न्यायालय का ‘रामसेतु’ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने का निर्देश देने संबंधी याचिका पर विचार करने से इनकार

19_01_2023-sc_23301440

नयी दिल्ली,  उच्चतम न्यायालय ने ‘रामसेतु’ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने का निर्देश देने का अनुरोध करने वाली याचिका पर विचार करने से मंगलवार को इनकार कर दिया।.

‘रामसेतु’ को ‘एडम ब्रिज’ के नाम से भी जाना जाता है। यह तमिलनाडु के दक्षिण-पूर्वी तट पर पंबन द्वीप और श्रीलंका के उत्तर-पश्चिमी तट पर मन्नार द्वीप को जोड़ने वाला चूना पत्थर से बना एक सेतु है।.