टीवी की दुनिया में खासी मशहूर एक्ट्रेस, शिल्पा शिंदे अभिनय से ज्यादा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। अंगूरी भाभी बनकर लोगों के दिल जीतने वाली इस एक्ट्रेस ने अपने बेबाक अंदाज के बदौलत ‘बिग बॉस 11’ (2017-2018) का खिताब अपने नाम किया।
28 अगस्त 1977 को मुंबई में पैदा हुई शिल्पा शिंदे ने छोटे पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत ‘कभी आए न जुदाई’ (2001) सीरियल से की। उसके बाद ‘सीआईडी’ (2006), ‘संजीवनी’ (2004-2005) ‘मिस इंडिया’ (2004-2006), ‘चिड़िया घर’ (2011-2014), ‘देवों के देव महादेव’ (2013) और ‘लापतागंज’ (2014) जैसे लगभग 30 से भी अधिक टीवी शो में वह काम कर चुकी हैं।
‘भाभीजी घर पर हैं’ (2015-2016) ने ) उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया। इस टीवी शो में शिल्पा ने एक भोली और मासूम हाउस वाइफ अंगूरी भाभी की भूमिका निभाई थी। उनके व्दारा निभाया गया यह किरदार दर्शकों को इतना पसंद आया कि आज भी लोग उन्हें अंगूरी भाभी के नाम से याद करते हैं।
टीवी पर शुरूआत करने के साथ ही शिल्पा ने तेलगू फिल्म ‘चिन्ना’ (2001) से सिल्वर स्क्रीन की और कदम बढा दिये थे। उसी साल वह एक और तेलुगु फिल्म ‘शिवानी’ (2001) में भी नजर आईं। उन्होंने मराठी फिल्म ‘लेक लड़की य्हा घराची’ (2004) में एक कीमियो किया।
हिंदी फिल्म जगत में शिल्पा की शुरूआत ‘पटेल की पंजाबी शादी’ (2017) के साथ की। इसमें उन पर एक आयटम नंबर ‘मारो लाइन….’ फिल्माया गया था। फिलहाल शिल्पा एक और हिंदी फिल्म ‘बूदी रायता’ कर रही हैं।
शिल्पा शिंदे ने एक्टर रोमित राज से सगाई की थी। दोनों की मुलाकात सीरियल ‘मायका’ (2008-2009) में काम करने के दौरान हुई थी। रील लाइफ में एक-दूसरे के पार्टनर बनकर शिल्पा और रोमित रियल लाइफ में भी एक-दूसरे के करीब आते चले गए। दोनों ने 29 नवंबर 2009 को गोवा में शादी करने का फैसला भी कर लिया था।
दोनों की शादी के कार्ड भी छप चुके थे लेकिन शादी के पहले ही शिल्पा ने रोमित को पता नहीं किस कसौटी पर जांचा परखा कि वह उन्हें एक जीवन साथी के रूप में मिसफिट लगे और इस तरह अचानक शिल्पा ने शादी तोड़ दी।
अपनी इस तथाकथित शादी के लिए ढेर सारी सुर्खियां बटोरने के बाद शिल्पा ‘बिग बॉस 11’ (2017-2018) के दौरान घर के भीतर विकास और हिना खान से झगड़ों को लेकर भी खासी सुर्खियों में रही थीं।