‘टाइगर 3’ के लिए साथ आए सलमान खान, अरिजीत सिंह

tiger-3-salman-khan

मुंबई, अभिनेता सलमान खान और पार्श्व गायक अरिजीत सिंह ने पहली बार आगामी फिल्म ‘टाइगर 3’ के लिए हाथ मिलाया है।

प्रोडक्शन बैनर यशराज फिल्म्स ने मीडिया में जारी एक बयान में ‘टाइगर 3’ में अरिजीत के गाए दो गानों के बारे में बताया। पहला गाना ‘लेके प्रभु का नाम’ एक ‘डांस नंबर’ है जिसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ नजर आएंगे। यह गाना सोमवार को रिलीज होगा और दूसरा गाना एक रोमांटिक गीत है।

‘टाइगर 3’ के संगीतकार प्रीतम ने दोनों कलाकारों के बीच पहली साझेदारी को लेकर उत्सुकता जाहिर की है।

प्रीतम ने एक बयान में कहा, ‘‘यह ऐसी साझेदारी थी जिसका लंबे समय से इंतजार था। सलमान खान बड़े अभिनेता हैं और अरिजीत हमारी पीढ़ी के शीर्ष गायक हैं। ये बड़े दिग्गज एक गीत के लिए साथ आ रहे हैं जिसका काफी समय से इंतजार था और हम इस बात से बेहद रोमांचित हैं कि यह ‘टाइगर 3’ में होने जा रहा है।’’

‘टाइगर’ श्रृंखला की तीसरी फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। जासूसी, थ्रिलर फिल्म में सलमान और कैटरीना अपनी-अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखेंगे।

वर्ष 2014 में एक पुरस्कार समारोह में टकराव के बाद से सलमान और अरिजीत के बीच संबंधों में कथित रूप से खटास आ गई थी।

फिल्म में इमरान हाशमी, कुमुद मिश्रा, रेवती, रिद्धि डोगरा और अनंत विधात एवं अन्य कलाकार नजर आने वाले हैं। ‘टाइगर 3’ विश्वभर में 12 नवंबर को रिलीज होने वाली है।