नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी पसुम्पोन मुथुरामलिंग थेवर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके शाश्वत सिद्धांत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा की किरण बने हुए हैं।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हम आदरणीय पसुम्पोन मुथुरामलिंग थेवर को उनकी पवित्र गुरु पूजा पर अपनी गहरी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। समाज के उत्थान में गहराई से निहित उनका समृद्ध कार्य, एकता को बढ़ावा देने वाला उनका आध्यात्मिक मार्ग, किसानों की समृद्धि और दरिद्रता का उन्मूलन, राष्ट्रीय प्रगति के मार्ग को रोशन करता रहता है। उनके शाश्वत सिद्धांत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा की किरण बने हुए हैं।’’
थेवर एक स्वतंत्रता सेनानी थेवर थे और उन्हें नेताजी सुभाषचंद्र बोस का करीबी माना जाता था। उन्होंने तमिलनाडु की राजनीति में भी अहम भूमिका निभाई। उनकी जयंती को उनके अनुयायी गुरु पूजा के रूप में मनाते हैं।