जेएसडब्ल्यू वेंचर्स पर्पल में फंड-1 से बाहर निकली, मणिपाल समूह को हिस्सेदारी बेची

jsw

नयी दिल्ली,  जेएसडब्ल्यू वेंचर्स ने सोमवार को कहा कि उसने ई-कॉमर्स फर्म पर्पल में फंड-1 की अपनी हिस्सेदारी मणिपाल समूह को बेच दी है।

जेएसडब्ल्यू वेंचर्स ने एक बयान में कहा कि कंपनी दूसरे फंड के जरिए पर्पल में अपना निवेश जारी रखेगी।

जेएसडब्ल्यू वेंचर्स के प्रबंध भागीदार सचिन तागरा ने कहा, ‘‘पर्पल 2016 में एक फंड के रूप में हमारे शुरुआती निवेश में एक था और इसने 57 प्रतिशत आईआरआर (प्रतिफल की आंतरिक दर) दिया है… इस निकास के साथ हमने पहले फंड के कुल निवेश का 2.7 गुना प्रतिफल दिया है। दूसरे फंड के जरिए हम पर्पल में निवेश जारी रखेंगे।’’

जेएसडब्ल्यू वेंचर्स ने मई, 2023 में पर्पल में फंड-1 में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) को बेचा था।

कंपनी ने लेनदेन के वित्तीय विवरण के बारे में नहीं बताया।