कबड्डी में भारत के पुरूषों ने बांग्लादेश, महिलाओं ने दक्षिण कोरिया को हराया

cm2y6qlvsenamgq2oh1f

हांगझोउ, रिकॉर्ड सात बार की चैम्पियन भारतीय पुरूष कबड्डी टीम ने एशियाई खेलों के ग्रुप ए मैच में मंगलवार को बांग्लादेश को 55-18 से हराकर अपने अभियान का आगाज किया ।.

महिला टीम ने भी ग्रुप ए में अपने दूसरे मैच में दक्षिण कोरिया के खिलाफ 56-23 से आसान जीत दर्ज की।.