खतरनाक है फेयरनेस क्रीम

356473-skin-whitening-creams

आप भी अगर उन लोगों में से हैं जो चेहरा निखारने और गोरे बनने के लिए फेयरनेस क्रीम का धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बहुत बुरी खबर है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसी कई क्रीम में तय मानक से ्ययादा मरकरी के अंश रहते हैं। यह न सिर्फ आपकी सुंदरता को बिगाड़ सकती हैए बल्कि इससे आपके साथ.साथ दूसरों की सेहत के लिए भी गंभीर खतरा बन सकता है।


कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ के मुताबिकए अमेरिका में इस तरह के प्रॉडक्ट्स में मरकरी का लेवल 1 पीपीएम ;पार्ट्स पर मिलियनद्ध तय हैए लेकिन कुछ प्रॉडक्ट्स में तो यह दो लाख 10 हजार पीपीएम के बेहद खतरनाक लेवल तक पाया गया।
वैज्ञानिकों के मुताबिकए इन प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करने वाले लोगों के हाथ से मरकरी रिस कर खाने में और यहां तक की उनके बश्चों के बिस्तर पर भी जा सकता है। यह खतरनाक मरकरी किडनी खराब करनेए तनाव और सिर में हमेशा दर्द बने रहने जैसे नुकसान पहुंचा सकती है।


मरकरी के खतरनाक लेवल वाले प्रॉडक्ट्स की पहचान पहले काफी लंबी प्रक्रिया के जरिए होती थीए लेकिन अब वैज्ञानिकों ने ;टोटल रिफ्लेक्शन एक्स.रे फ्लूरोसेंसद्ध नाम की तकनीक बनाई है। भगवान ने जेसा रंग.रूप दिया वही बेहतर है।