उज्जैन में खास सुरंग के जरिये हर रोज आठ लाख श्रद्धालु आसानी से कर सकेंगे महाकालेश्वर दर्शन : अधिकारी

05_01_2023-mahakal_mahalok_23284462

इंदौर,  उज्जैन में ‘‘श्री महाकाल महालोक’’ गलियारे के लोकार्पण के बाद श्रद्धालुओं की तादाद में लगातार होते इजाफे के चलते महाकालेश्वर मंदिर परिसर में खास सुरंग बनाई जा रही है।.

इस सुरंग के जरिये हर रोज करीब आठ लाख श्रद्धालु भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल महाकालेश्वर मंदिर में आसानी से दर्शन कर सकेंगे। प्रशासन के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। .