मूंगफली में गिरावट, अन्य सभी तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

refined_oil_1604492684

नयी दिल्ली,  बीते सप्ताह देश के तेल-तिलहन बाजारों में कारोबार का मिला-जुला रुख रहा। नयी फसल की अगले 10-15 दिन में आवक शुरू होने की संभावना के बीच एक ओर जहां मूंगफली तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट देखने को मिली वहीं विदेशों में तेल कीमतों में मामूली बढ़त और त्योहारी मांग निकलने से बाकी सभी तेल-तिलहन कीमतों में सुधार दर्ज हुआ।.



सूत्रों ने कहा कि बीते सप्ताह केवल मूंगफली तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट देखने को मिली, क्योंकि आगामी 10-15 दिन के भीतर देश की मंडियों में थोड़ी बहुत मात्रा में मूंगफली की आवक शुरू हो जायेगी। लेकिन बीते सप्ताह विदेशों में सूरजमुखी तेल का दाम 885 डॉलर से बढ़कर 900-910 डॉलर होने के अलावा देश में त्योहारी मांग निकलने से बाकी सभी तेल-तिलहन कीमतों में सुधार आया। विदेशों में पामोलीन तेल के दाम में भी 5-10 डॉलर के बीच सुधार आया है।.