‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर सभी राजनीतिक दलों से सलाह-मशविरा किया जाएगा: आजाद

newproject-2023-09-04t140917-652-1693816776

श्रीनगर, एक साथ चुनाव की व्यवहार्यता की पड़ताल करने के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति के सदस्य कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर निर्णय से पहले सभी राजनीतिक दलों से परामर्श किया जाएगा।.

आजाद ने यहां पत्रकारों से कहा, “केवल एक प्रारंभिक बैठक हुई है। यह एक परिचयात्मक बैठक थी। मुझे नहीं लगता कि इसे लागू करने में कोई जल्दबाजी है, जैसा कि कुछ लोग कह रहे हैं। राष्ट्रीय दलों, क्षेत्रीय दलों, मान्यता प्राप्त दलों से विचार-विमर्श किया जाना है…। (परामर्श के लिए) कई लोगों को बुलाया जाएगा।”.