कोको गॉ और स्वियातेक ने सीधे सेटों में जीत दर्ज की

Untitled-3-copy-77

केंकुन (मैक्सिको), अमेरिकी ओपन चैम्पियन कोको गॉ ने बारिश के कारण एक घंटे विलंब से हुए डब्ल्यूटीए मैच में तीन बार की ग्रैंडस्लैम उपविजेता ओंस जबाउर को 6 . 0, 6 . 1 से हराया ।

इससे पहले इगा स्वियातेक ने मार्केटा वोंड्रोसोवा को 7 . 6, 6 . 0 से मात दी ।

जून में फ्रेंच ओपन जीतने वाली स्वियातेक इस समय रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है और एरिना सबालेंका को हटाकर शीर्ष पर काबिज हो सकती है ।