प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने ब्रिटेन यात्रा के दौरान महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

lhl7smio_justice-dy-chandrachud-650_625x300_04_October_21-768x473-1

लंदन, भारत के प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ ने सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर यहां उन्हें श्रद्धांजलि दी।.

इंग्लैंड और वेल्स में कानूनी वर्ष की शुरुआत के मौके पर वेस्टमिंस्टर एबे में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ब्रिटेन आये न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने मध्य लंदन स्थित टेविस्टॉक स्क्वायर में गांधी प्रतिमा पर आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में विशेष संबोधन दिया।.