भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस में संयुक्त उद्यम भागीदार की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा भारती समूह

765

नयी दिल्ली,  भारती समूह ने अपने संयुक्त उपक्रम भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस में एक्सा की 49 प्रतिशत की हिस्सेदारी खरीदने के लिए पक्का करार किया है। समूह ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इस सौदे के बाद भारती एक्सा लाइ‍फ इंश्योरेंस कंपनी की होल्डिंग कंपनी भारती लाइफ वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (बीएलवीपीएल) की बीमा कंपनी में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हो जाएगी।

फिलहाल फ्रांस की कंपनी एक्सा की बीमा कंपनी में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

भारती समूह ने बयान में कहा कि इस सौदे के लिए नियामकीय मंजूरी मिलनी शेष है।