एयर इंडिया एक्सप्रेस 50 नये बोइंग 737 मैक्स विमानों को शामिल करेगी

नयी दिल्ली,  एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अगले 15 महीनों में अपने बेड़े में 50 नये बी737 मैक्स विमानों को शामिल करने की योजना बनाई है।

गौरतलब है कि टाटा समूह की इस कंपनी में एआईएक्स कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया) के विलय की प्रक्रिया भी जारी है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की संयुक्त इकाई और एआईएक्स कनेक्ट 18 अक्टूबर को अपना नया ब्रांड पेश करेंगी।

एयर इंडिया एक्सप्रेस और एआईएक्स कनेक्ट के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने इस सप्ताह कर्मचारियों को एक संदेश में कहा कि दोनों एयरलाइंस के एकीकरण के कई मील के पत्थर हासिल किए गए हैं, जिनमें एक साझा आरक्षण और चेक-इन प्रणाली को अपनाना शामिल है।

संयुक्त इकाई के पास इस समय 56 विमानों का बेड़ा है, जिसमें 26 बी737, दो बी737 मैक्स, पांच ए320 नियो और 23 ए320 शामिल हैं।

सिंह ने संदेश में कहा, ‘अगले 15 महीनों में कुल 50 नए बी737 मैक्स विमान एलसीसी बेड़े में शामिल होंगे। इससे हमें अपने नेटवर्क को नये गंतव्यों तक बढ़ाने और मौजूदा मार्गों पर उड़ानों की संख्या बढ़ाने में मदद मिलेगी।’