मनरेगा कार्डधारकों को विशेष बसों से दिल्ली पहुंचाएगी तृणमूल कांग्रेस

20_04_2023-congress_23390310

कोलकाता,  केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा धनराशि कथित तौर पर रोके जाने के विरोध में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने अगले सप्ताह अपने निर्धारित विरोध प्रदर्शन के लिए करीब पांच हजार मनरेगा कार्डधारकों को दिल्ली ले जाने के लिए विशेष बसों की व्यवस्था की है। पार्टी के एक नेता ने शनिवार को यह जानकारी दी।.

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी तीन अक्टूबर के निर्धारित विरोध प्रदर्शन के लिए अपने समर्थकों को दिल्ली ले जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करेगी। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर विशेष ट्रेन के अनुरोध को अस्वीकार करने के बाद बाधाएं उत्पन्न करने का आरोप लगाया।.