बालों को ऐसे संवारें

सभी महिलाएं व युवतियां चाहती हैं कि उनके बाल लम्बे, काले, रेशम से मुलायम तथा चमकदार बने रहें। इसके लिए वे बालों में तेल लगाती हैं। मेंहदी, अंडा और शैम्पू का भी इस्तेमाल करती हैं लेकिन इतना ही बालों के स्वास्थ्य के लिए काफी नहीं है। इसके साथ सही ढंग से बालों को धोना और सुखाना भी जरूरी होता है। नीचे बालों से जुड़े कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं।
शैम्पू करने से पहले बालों में ब्रश जरूर करना चाहिए। इससे बाल नहीं उलझेंगे।
बालों में ब्रश हमेशा नीचे से करें। बालों में जड़ से ब्रश करने से बाल अधिक टूटते हैं।
बालों को झटके से और कसकर नहीं झाड़ें।
हमेशा चौड़ी दांतों वाले कंघी या ब्रश का इस्तेमाल करें। इससे बाल नहीं टूटेंगे।
बालों में शैम्पू करने के बाद बालों को अच्छी तरह धोकर साफ कर लें ताकि उसमें शैम्पू न रह जाए।
शैम्पू करने से पहले बालों को खोलकर अच्छी तरह भिगो लें तथा उनमें शैम्पू करें।
बालों को धोने के बाद हर बार कंडीशनर का व्यवहार करें। कंडीशनर बालों की जड़ में लगाएं क्योंकि बालों के अन्य भाग की अपेक्षा जड़ों को ज्यादा कंडीशनर की जरूरत पड़ती है।
बालों को धोने के बाद झटककर न सुखाएं और न कसकर बांधें।
बालों को बड़े तौलिए से पोंछें। अगर हो सके तो गरम तौलिए में बालों को लपेटें।
बालों को ड्रायर से न सुखाएं। इससे हेयर बल्ब्स में सूजन आ जाती है।
बालों में गीलापन रहे, तभी उन्हें सुलझाएं। इससे बाल नहीं टूटेंगे।
किसी भी शैम्पू का इस्तेमाल न करें बल्कि बालों की क्वालिटी के अनुसार शैम्पू का चयन करें।
यदि आपके बाल शुष्क हों तो बालों की कंडीशनिंग का विशेष ध्यान रखें। (उर्वश