हमने प्रगति को सर्वोच्च प्राथमिकता दी, विकास के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं : भजनलाल शर्मा

जयपुर, 15 अगस्त (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति राज्य सरकार के लिए प्रथम व्यक्ति है और उनकी सरकार राज्य के समावेशी विकास के लिए सक्रिय दृष्टिकोण के साथ काम कर रही है।

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद अपने संबोधन में उन्होंने कहा , “हमारी सरकार ने प्रगति को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और विकास के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। हमारी सरकार राज्य के समावेशी विकास के लिए सक्रिय दृष्टिकोण के साथ काम कर रही है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण, पर्यटन विकास, जल संरक्षण, खेल सुविधाओं के विकास सहित सभी क्षेत्रों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा, “समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति हमारे लिए प्रथम व्यक्ति है।”

उन्होंने राज्य में विकास को गति देने के लिए राज्य बजट में की गई विभिन्न घोषणाओं पर प्रकाश डाला।

शर्मा ने कहा कि राज्य भर के लोगों ने ‘हर घर तिरंगा अभियान’ में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने दो महिला आईपीएस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वितीय स्मिता श्रीवास्तव और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आवास बिनीता ठाकुर को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।

1995 बैच की आईपीएस अधिकारी स्मिता श्रीवास्तव ने एडीजीपी यातायात के रूप में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान राजस्थान में फंसे लोगों को सुरक्षित रखने और सुगम आवागमन सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जबकि 1996 बैच की आईपीएस अधिकारी बिनीता ठाकुर को करौली में डकैतों और बारां में ड्रग माफिया के खिलाफ अपने कार्यकाल के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने और आपराधिक पारधी गिरोह के नेटवर्क को खत्म करने के लिए पदक से सम्मानित किया गया।

ठाकुर ने हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर के किसान आंदोलन में हिंसक झड़पों को रोका और श्रीगंगानगर में एक बड़े अंतरराष्ट्रीय हथियार लाइसेंस रैकेट का पर्दाफाश किया। उन्होंने विभागीय पदोन्नति और भर्ती प्रक्रिया को भी सुचारू रूप से चलाया।

उनके अलावा जोधपुर के कलेक्टर और आईएएस अधिकारी गौरव अग्रवाल सहित नौ अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए योग्यता प्रमाण पत्र दिए गए।

इसके बाद लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।

समारोह के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

राज्य स्तरीय समारोह से पहले मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने राजभवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने राज्यवासियों को शुभकामनाएं दीं और मेधावी विद्यार्थियों को मिठाई और पुस्तकें वितरित कीं।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भी विधानसभा भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।