मैंने डेविस कप कोच पद से इस्तीफा दे दिया : जीशान अली

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) जीशान अली ने बुधवार को घोषणा की कि उन्होंने स्टॉकहोम में स्वीडन के खिलाफ भारतीय टीम के अगले मुकाबले से पहले राष्ट्रीय डेविस कप टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है।

जीशान अली ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैंने डेविस कप टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। ’’

जीशान (54 वर्ष) 2013 में नयी दिल्ली में दक्षिण कोरिया के खिलाफ मुकाबले से पहले नंदन बाल की जगह टीम के कोच बने थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं 11 साल से डेविस कप टीम का कोच रहा हूं। सबसे बड़ी बात मैं इस साल के शुरू में पाकिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गये ऐतिहासिक मुकाबले में डेविस कप कप्तान भी था। मुझे नहीं लगता कि देश में इस तरह का कोई भी व्यक्ति है जिसे ये सभी तीनों चीजें करने का सम्मान मिला हो। ’’

जीशान ने कहा, ‘‘ऐसे भी खिलाड़ी रहे हैं जो कप्तान थे लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसे भी हालात आये होंगे जिसमें खिलाड़ी एक कोच भी था और कोच टीम का कप्तान भी था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये मैंने ये सभी तीनों चीजें की हैं और मुझे लगता है कि जहां तक डेविस कप का संबंध है तो मैंने अभी तक वो सब हासिल कर लिया है जो हासिल किया जा सकता था। सच कहूं तो मैं कुछ समय से इसके बारे में सोच रहा था। ’’

भारतीय टीम 14-15 सितंबर को स्टॉकहोम में हार्ड इंडोर कोर्ट में स्वीडन से भिड़ेगी।