अमेजन इंडिया ने 2025 तक 10,000 इलेक्ट्रिक वाहनों के बेड़े के लिए जेंटारी के साथ साझेदारी की

मुंबई, 12 अगस्त (भाषा) अमेजन इंडिया ने अपने ईवी परिनियोजन कार्यक्रम के लिए इलेक्ट्रिक परिवहन कंपनी जेंटारी के साथ रणनीतिक साझेदारी की है।

कंपनी का लक्ष्य 2025 तक अंतिम छोर तक डिलीवरी के लिए 10,000 इलेक्ट्रिक वाहनों का बेड़ा तैयार करना है।

अमेजन इंडिया ने कहा कि सहयोग के तहत जेंटारी ग्रीन मोबिलिटी बिजनेस अगले तीन वर्षों में कंपनी के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद तथा तैनाती करेगी। इसके अलावा ईवी बेड़े के निर्बाध संचालन तथा रखरखाव को सुनिश्चित करने के लिए डिलीवरी सेवा भागीदारों (डीएसपी) को बेड़ा प्रबंधन सेवाएं प्रदान करेगा।

उन्होंने कहा कि इस साझेदारी से डिलीवरी सेवा प्रदाताओं (डीएसपी) को अमेजन डिलीवरी के लिए अधिक इलेक्ट्रिक तिपहिया तक पहुंच प्राप्त होगी।

अमेजन इंडिया के वाइस चेयरमैन (संचालन) अभिनव सिंह ने कहा, ‘‘ हमारा लक्ष्य अपने डिलीवरी सेवा भागीदारों को सही इलेक्ट्रिक वाहनों, संपूर्ण वाहन जीवन चक्र प्रबंधन सेवाओं, साथ ही चार्जिंग तथा पार्किंग सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाना है।’’

अमेजन इंडिया का देश के 400 शहरों में परिचालन है।