‘लाडकी बहिन’ की किस्त 17 अगस्त को लाभार्थियों के खाते में जमा होगी: फडणवीस

fadanvis

अकोला, 11 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र सरकार जुलाई और इस महीने की ‘लाडकी बहिन’ की किस्तें लाभार्थियों के खातों में 17 अगस्त को जमा करेगी। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को यह जानकारी दी।

फडणवीस ने अकोला में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस नयी योजना को राज्य में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और अब तक 1.5 करोड़ महिलाओं ने इसके लिए पंजीकरण कराया है।

‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहन’ योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की ऐसी विवाहित, तलाकशुदा और निराश्रित महिलाएं जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं है, उन्हें प्रति माह 1,500 रुपये मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि जुलाई और अगस्त की किस्तें 17 अगस्त को लाभार्थियों के खातों में जमा करा दी जाएंगी।

उपमुख्यमंत्री के अनुसार, सरकार ‘मुख्यमंत्री युवा प्रशिक्षण योजना’ के तहत राज्य में 10 लाख बेरोजगार युवाओं को छह महीने के लिए ‘अप्रेंटिसशिप’ प्रदान करने की दिशा में काम कर रही है।