बांग्लादेश के साथ त्रिपुरा की कनेक्टिविटी परियोजना में देरी हो सकती है: मंत्री सुशांत चौधरी

अगरतला, 11 अगस्त (भाषा) त्रिपुरा के परिवहन मंत्री सुशांत चौधरी ने कहा कि बांग्लादेश में राजनीतिक अशांति और सत्ता परिवर्तन के कारण इस राज्य को पड़ोसी देश से जोड़ने वाली परियोजना अगरतला-अखौरा रेल लिंक और मैत्री पुल में देरी हो सकती है।

बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद पांच अगस्त को प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पद से इस्तीफा दे दिया था और देश छोड़कर भारत आ गयी थीं। इसके बाद 84 वर्षीय नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली।

चौधरी ने कहा कि बांग्लादेश के साथ ‘कनेक्टिविटी’ की ज्यादातर परियोजनाएं लगभग पूरी हो गयी हैं, लेकिन अब यह भरोसा नहीं है कि ये कब शुरू होंगी।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘बांग्लादेश के साथ कनेक्टिविटी से जुड़ी सभी परियोजनाएं…हम यह नहीं कह सकते कि ये परियोजनाएं जो लगभग पूरी हो गयी हैं, कब शुरू होंगी। अगरतला-चटगांव उड़ान जल्द ही शुरू होने वाली थी लेकिन अब यह नहीं पता कि कब शुरू होगी। अगरतला-अखौरा रेल लिंक, मैत्री पुल आदि की हालत भी यही है।’’

कुल 972.52 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा अगरतला-अखौरा रेल लिंक भारत के पूर्वोत्तर और बांग्लादेश के बीच व्यापार को प्रोत्साहित करने वाली पहली रेलवे कनेक्टिविटी परियोजना है।

इस परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पिछले साल एक नवंबर को किया था।

मैत्री पुल का उद्घाटन काफी पहले किया गया था और इस पर यात्रियों तथा सामान से लदे ट्रकों की आवाजाही जल्द ही शुरू होनी थी।