‘भारत छोड़ो आंदोलन’ वास्तव में हमारे स्वतंत्रता संग्राम का ऐतिहासिक क्षण था: प्रधानमंत्री मोदी

पीएम-मोदी12

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ में भाग लेने वालों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि यह वास्तव में हमारे स्वतंत्रता संग्राम में एक ऐतिहासिक क्षण था।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में देश में भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई और इस आंदोलन ने अंग्रेजों से आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई। आंदोलन शुरू होने के पांच वर्ष बाद 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था।

मोदी ने भारत छोड़ो आंदोलन की 82वीं वर्षगांठ पर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बापू के नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि। यह वास्तव में हमारे स्वतंत्रता संग्राम में एक ऐतिहासिक क्षण था।’’