‘केरल स्टोरी’ को राष्ट्रीय पुरस्कार भाजपा की नफरत का उदाहरण: वेणुगोपाल

152393470

नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) कांग्रेस नेता के. सी. वेणुगोपाल ने शुक्रवार को कहा कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना इस बात का एक उदाहरण है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) किस तरह नफरत को प्रायोजित करती है और बढ़ावा देती है।

पार्टी महासचिव ने कहा, ‘‘यह फिल्म ‘कूड़ेदान’ में फेंक दिए जाने लायक है और यह ‘एक घटिया एजेंडा’ फैलाती है तथा मेरे खूबसूरत राज्य केरल को बदनाम करती है।’’

केरल के अलप्पुझा से सांसद ने कहा, ‘‘इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना इस बात का सबसे शानदार उदाहरण है कि भाजपा सरकार किस तरह नफरत को प्रायोजित करती है और बढ़ावा देती है।’’

उन्होंने कहा कि केरल अपने ही देश की सरकार से मिले इस अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।