राजपक्षे परिवार ने छोड़ा विक्रमसिंघे का साथ, नमल राजपक्षे को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया

कोलंबो, राजपक्षे परिवार के 38 वर्षीय सदस्य नमल राजपक्षे को बुधवार को राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए श्रीलंका पीपुल्स फ्रंट (एसएलपीपी) का उम्मीदवार घोषित किया गया।

पार्टी के इस कदम से यह साफ हो गया कि राजपक्षे परिवार निवर्तमान राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को समर्थन नहीं देगा।

एसएलपीपी के महासचिव सागर करियावासम ने बुधवार सुबह पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में नमल राजपक्षे की उम्मीदवारी की घोषणा की।

नमल के चुनाव मैदान में उतरने से यह मुकाबला चतुष्कोणीय हो गया है। अब तब इस पद के लिए निवर्तमान राष्ट्रपति विक्रमसिंघे, मुख्य विपक्षी नेता सजित प्रेमदास और मार्क्सवादी जेवीपी नेता अनुरा कुमारा दिसानायके मैदान में थे।

जुलाई 2022 में नये राष्ट्रपति के चयन के लिए संसद में हुए मतदान में विक्रमसिंघे की जीत में राजपक्षे परिवार के सदस्यों-महिंदा, बेसिल और गोटाबाया की अहम भूमिका थी। विक्रमसिंघे ने गोटाबाया के शेष कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति पद संभाला था।