शशि थरूर ने आलोचकों को बतायी ‘यादगार’ की परिभाषा

shashi-tharoor_large_1049_8

नयी दिल्ली, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने उन लोगों पर पलटवार करने के लिए ‘यादगार’ (मेमोरेबल) शब्द की परिभाषा सामने रखी है, जिन्होंने वायनाड भूस्खलन राहत कार्यों में भाग लेने के बारे में उनकी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इस शब्द का इस्तेमाल करने के लिए उनकी आलोचना की थी।

इसकी शुरुआत थरूर द्वारा केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन पीड़ितों के लिए किए गए राहत कार्यों का एक वीडियो ‘एक्स’ पर साझा करने से हुई। उन्होंने शुक्रवार को अपने पोस्ट में लिखा, “वायनाड में एक यादगार दिन की कुछ यादें।”

कई लोगों ने पोस्ट में “यादगार” शब्द का इस्तेमाल करने के लिए उनकी आलोचना की।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के एक उपयोगकर्ता ने पोस्ट किया, “शशि थरूर के लिए आपदाएं और मौतें यादगार हैं।”

ट्रोल करने वालों पर पलटवार करते हुए थरूर ने शुक्रवार देर रात एक पोस्ट में कहा, “सभी ट्रोल्स के लिए: ‘यादगार’ की परिभाषा: जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता, जो हमेशा जेहन में रहेगा या जिसके याद रहने की संभावना है, क्योंकि वह विशेष या अविस्मरणीय है।”

उन्होंने कहा, “मेरा बस इतना ही मतलब था।”

केरल के वायनाड जिले में सैकड़ों लोगों की जान लेने वाले दुखद भूस्खलन के पांचवें दिन शनिवार को बचाव दल द्वारा जीवित बचे लोगों या मृतकों का पता लगाने के लिए उन्नत रडार, ड्रोन और भारी मशीनरी का इस्तेमाल किया गया।