पेरिस, ब्रिटेन के खिलाफ पेरिस ओलंपिक क्वार्टर फाइनल खेलने से पहले भारत के अनुभवी गोलकीपर पी आर श्रीजेश को ये ख्याल आया था कि यह उनका आखिरी मैच होगा या आगे दो और मैच खेलने का मौका मिलेगा ।
श्रीजेश के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4 . 2 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई ।
ब्रिटेन के कई गोल बचाने वाले श्रीजेश ने जीत के बाद कहा ,‘‘ एक गोलकीपर का यह रोज का काम है । कई बार अलग हालात होते हैं लेकिन आज हमारा दिन था । शूटआउट में भी हमारे सभी निशाने सटीक लगे । हमारे खिलाड़ियों ने गोल किये और मेरा आत्मविश्वास बढा ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ जब मैं मैदान पर आया तो मेरे सामने दो ही विकल्प थे । यह मेरा आखिरी मैच होता या मुझे दो मैच और खेलने का मौका मिलता । आखिरकार अब मुझे दो मैच और मिलेंगे ।’’
उनहोंने कहा ,‘ सेमीफाइनल में सामने कोई भी हो, हम अपना स्वाभाविक खेल दिखायेंगे । यह महत्वपूर्ण है क्योंकि हम आज एक खिलाड़ी के बिना खेले थे ।’’