तेलंगाना के मुख्यमंत्री निवेश हासिल करने के लिए अमेरिका-दक्षिण कोरिया की 12 दिवसीय यात्रा पर रवाना

105759992

हैदराबाद, तीन अगस्त (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी राज्य में औद्योगिक निवेश के उद्देश्य से शनिवार को अमेरिका और दक्षिण कोरिया की 12 दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रेड्डी शनिवार तड़के अमेरिका के लिए रवाना हो गए और वह 14 अगस्त को हैदराबाद लौटेंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ उद्योग विभाग के अधिकारी भी हैं।

पिछले साल दिसंबर में मुख्यमंत्री का पद संभालने वाले रेड्डी ने जनवरी में स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक में भाग लिया था।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य के उद्योग मंत्री डी. श्रीधर बाबू रविवार सुबह अमेरिका के लिए रवाना होंगे और मुख्यमंत्री से मिलेंगे।