कांग्रेस नेता चेन्निथला के वेतन दान करने की घोषणा से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नाखुश

chennithala

तिरुवनंतपुरम, तीन अगस्त (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने घोषणा की है कि वह विधायक के तौर पर मिलने वाला अपना एक माह का वेतन वायनाड भूस्खलन आपदा के पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष (सीएमडीआरएफ) में दान करेंगे, जिस पर पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख के सुधाकरण ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एवं केरल विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष चेन्निथला ने शुक्रवार शाम को पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर जारी एक बयान में अपना वेतन दान करने के फैसले की घोषणा की।

पार्टी के वरिष्ठ नेता के फैसले पर नाखुशी व्यक्त करते हुए सुधाकरण ने शनिवार को कहा कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम सरकार द्वारा प्रबंधित कोष में पैसा देने की कोई जरूरत नहीं है।

सुधाकरण ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकारी कोष (सीएमडीआरएफ) में दान करने के लिए (केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से) कोई निर्देश नहीं था।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रभावित लोगों की मदद के लिए धन जुटा रही है और चेन्निथला को इसमें योगदान देना चाहिए था।