नयी दिल्ली, दो अगस्त (भाषा) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार राज्यों और केंद्र के बीच समन्वय को और अधिक सुगम बनाने की दिशा में काम कर रही है जिससे अधिक संख्या में लोगों तक सेवाएं और समाधान पहुंच सकें।
केंद्रीय मंत्री ने यह टिप्पणी शुक्रवार को शुरू हुए राज्यपालों के दो दिवसीय सम्मेलन में की। राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस सम्मेलन का उद्घाटन और अध्यक्षता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की।
शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘आज राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों के सम्मेलन में हिस्सा लिया। मोदी सरकार राज्यों और केंद्र के बीच समन्वय को और भी अधिक सुलभ बनाने की दिशा में काम कर रही है ताकि सेवाओं और समाधानों के साथ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा जा सके।’’
गृहमंत्री ने कहा कि यह मंच न केवल राज्यों के संवैधानिक प्रमुखों के लिए एक स्थान पर एकत्र होने का मौका देता बल्कि विचारों के आदान-प्रदान का मौका भी देता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मेलन में राज्यपालों से आग्रह किया कि वे केन्द्र और राज्य के बीच एक प्रभावी सेतु की भूमिका निभाएं तथा लोगों और सामाजिक संगठनों के साथ इस प्रकार से संवाद करें जिससे वंचितों को भी समावेशित किया जा सके।
राष्ट्रपति मुर्मू ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के सुचारू संचालन के लिए यह महत्वपूर्ण है कि विभिन्न केंद्रीय एजेंसियां सभी राज्यों में बेहतर समन्वय के साथ काम करें। उन्होंने राज्यपालों को इस पर भी विचार करने की सलाह दी कि वे कैसे अपने-अपने राज्यों के संवैधानिक प्रमुख के रूप में इस समन्वय को बढ़ावा दे सकते हैं।