नयी दिल्ली, भारत का साइबर सुरक्षा बाजार 2019 से सालाना 25 प्रतिशत की दर बढ़कर 2023 में छह अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर दिया है। वैश्विक उद्यम पूंजी कंपनी एक्सेल के भागीदार प्रयांक स्वरूप का कहना है कि साइबर सुरक्षा बाजार का वैश्विक खर्च इस साल 200 अरब डॉलर को छूने के साथ भारत का आंकड़ा और बढ़ने का अनुमान है।
स्वरूप ने बृहस्पतिवार को बेंगलुरु में एक्सेल साइबरसिक्योरिटी शिखर सम्मेलन-2024 में कहा कि घरेलू बाजार में अधिक खर्च के कारण देश में साइबर सुरक्षा स्टार्टअप इकाइयों में लगातार वृद्धि होने का संभावना है।
देश के साइबर सुरक्षा बाजार की क्षमता पर प्रकाश डालते हुए स्वरूप ने कहा कि भारतीय साइबर सुरक्षा स्टार्टअप वैश्विक प्रभाव डालने के लिए तैयार हैं। ये वैश्विक स्तर पर साइबर सुरक्षा पर खर्च में तीव्र वृद्धि के बीच अपनी वृद्धि की गति को जारी रखेंगे।
भारत के सबसे बड़े साइबर सुरक्षा शिखर सम्मेलन में दुनियाभर से भागीदारी देखी गई। इस सम्मेलन में प्रमुख संस्थापक, वैश्विक साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ और प्रमुख उद्यमों के सीआईएसओ (मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी) शामिल हुए।
स्वरूप ने कहा, “शिखर सम्मेलन के माध्यम से हमारा मिशन इस क्षेत्र की कुछ बेहतर प्रतिभाओं को एक साथ लाकर साइबर सुरक्षा संस्थापकों और संचालकों के पारिस्थितिकी तंत्र को उन्नत करना है।”