नई दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने वित्त वर्ष 2024 के लिए ‘ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई’ (ईबीआईटीडीए) में वार्षिक आधार पर 2,164 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की है, जबकि इसका घाटा कम होकर 5,371 करोड़ रुपये हो गया है।
संचार राज्य मंत्री पी चंद्रशेखर ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि सरकार के पैकेज और उपायों के परिणामस्वरूप, बीएसएनएल/एमटीएनएल ने वित्त वर्ष 2020-21 से परिचालन लाभ अर्जित करना शुरू कर दिया है।
शेखर ने बताया कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के अनुरूप, बीएसएनएल ने स्वदेशी 4जी तकनीक के लिए एक लाख ‘4जी साइट’ का ऑर्डर दिया है।
उन्होंने कहा कि ये उपकरण 5जी में उन्नत किया जा सकता है।
मंत्री के अनुसार, वित्त वर्ष 2024 में घाटा कम होकर 5,371 करोड़ रुपये रह गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 8,161 करोड़ रुपये था।