बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण रिकॉर्ड स्तर पर

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा) बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को 452.38 लाख करोड़ रुपये के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया।

शेयर बाजारों में तेजी के बीच मानक सूचकांक सेंसेक्स अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। इससे निवेशकों की संपत्ति में 1.17 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।

बीएसई 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स 622 अंक यानी 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,519.34 अंक के नए उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।

बाजार में इस तेजी से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 4,52,38,553.68 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया। निवेशकों की संपत्ति भी 1.17 लाख करोड़ रुपये बढ़ गयी।